किसकी जयंति को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है - National Youth Day 2020


किसकी जयंति को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है: नमस्कार दोस्तों, भारत में राष्‍ट्रीय युवा दिवस (World Youth Day) कब मनाया जाता है, राष्‍ट्रीय युवा दिवस किनके जन्‍म दिवस के रूप में मनाया जाता है, स्‍वामी विवेकानंद का जन्‍म कब हुआ था इत्‍यादि प्रश्‍नों के उत्‍तर के साथ essay-in-hindi.com में आपका स्वागत है


1. निम्‍न में से किसकी जयंति को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है :
a. भगत सिंह
b. दयानंद सरस्‍वती
c. स्‍वामी विवेकानंद
d. राजा राममोहन राय
उत्तर-c. स्‍वामी विवेकानंद


  • स्‍वामी विवेकानंद की जयंति को भारत में प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्‍ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के रूप में मनाया जाता है । इसकी घोषणा भारत सरकार ने 1988 में किया था कि 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाए ।
  • स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था । इनका मूल नाम नरेंद्र नाथ दत्‍त था । इन्‍होंने 1893 में शिकागो, अमेरिका में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किए थे ।
  • राष्‍ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) 2020 का थीम: Channelizing Youth Power for Nation Building है ।
  • Post a Comment

    0 Comments